बिहार के विश्वविद्यालय मई में ही कर सकते हैं गर्मी की छुट्टी, राजभवन से स्वीकृति मिलने का इंतजार

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में गर्मी छुट्टी मई में करने को लेकर मंथन चल रहा है. विवि के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने इसको लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar | April 30, 2021 11:38 AM

पटना. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में गर्मी छुट्टी मई में करने को लेकर मंथन चल रहा है. विवि के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने इसको लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है. राजभवन से जैसे ही स्वीकृति मिलती है, विश्वविद्यालय में इसे लागू कर दिया जायेगा.

सुरेंद्र प्रताप सिंह फिलहाल चार विश्वविद्यालयों मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी, मिथिला यूनिवर्सिटी व आर्य भट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति हैं.

अगर राजभवन से स्वीकृति मिलती है तो जून की जगह मई में ही गर्मी छुट्टी कर दी जायेगी और जून में छुट्टी नहीं रहेगी. उस दौरान विवि खुला रहेगा और कार्य होंगे. ऐसा प्रस्ताव भेजा गया है.

उधर लगातार विभिन्न शिक्षक संगठन व कर्मचारी संघ ने विश्वविद्यालय व राजभवन से विश्वविद्यालय को फिलहाल बंद करने की मांग की है. उनका कहना है कि लगातार शिक्षकों व कर्मचारियों की मौत कोरोना से हो रही है.

इसको देखते हुए विवि को कुछ दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की जाये. बताते चलें कि विश्वविद्यालय में हर दिन कोई न कोई कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है, जिससे दहशत की स्थिति है. कुछ शिक्षकों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version