मधुबनी-मुजफ्फरपुर में COVID-19 से दो लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 38, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत बढ़ कर हुआ 64.22

पटना : बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 38 हो गयी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार की शाम को दी गयी सूचना के मुताबिक, कोविड-19 से दो मौतें हुई हैं. वहीं, सोमवार को कुल 106 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6581 हो गयी.

By Kaushal Kishor | June 15, 2020 7:31 PM

पटना : बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 38 हो गयी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार की शाम को दी गयी सूचना के मुताबिक, कोविड-19 से दो मौतें हुई हैं. वहीं, सोमवार को कुल 106 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6581 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में सोमवार को 106 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने से बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6581 हो गयी है. वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से मधुबनी और मुजफ्फरपुर के दो लोगों की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को मुजफ्फरपुर में 16, पूर्वी चंपारण में 11, मधुबनी में 11, पूर्णिया में 08, दरभंगा में 07, पश्चिम चंपारण में 07, सुपौल में 05, औरंगाबाद में 05, सहरसा में 05, गया में 05, जहानाबाद में 03, अरवल में 03, किशनगंज में 03, मधेपुरा में 03, खगड़िया में 02, नालंदा में 02, बेगूसराय में 02, भागलपुर में 01, अररिया में 01, बांका में 01, कैमूर में 01, नवादा में 01, समस्तीपुर में 01, शिवहर में 01 और सीतामढ़ी में 01 मामले सामने आये.

Also Read: JDU नेता ने तेजस्वी पर किया पलटवार, कहा- ”पूछ रहा है पूरा बिहार, कहां गायब हो जाते हो ‘राजकुमार’?

बिहार में सोमवार को सामने आये 106 नये मामलों में 21 महिलाएं शामिल हैं. सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 16 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

Also Read: तेजस्वी ने CM पर आवास से बाहर नहीं निकलने का आरोप लगाया, RJD दफ्तर के बाहर लगाया पोस्टर, कहा- …तो पूरे बिहार में पिटवायेंगे ढोल

बिहार में अब तक कोविड-19 से 38 मरीजों की मौत हुई है. इनमें बेगूसराय, खगड़िया और वैशाली के तीन-तीन, भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, पटना, सारण, सीतामढ़ी, सिवान और मुजफ्फरपुर के दो-दो एवं अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, शिवहर के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Also Read: बिहार विधान परिषद की रिक्त सीटों को मानसून सत्र से पूर्व भरने की तैयारी : ECI ने की नौ रिक्त सीटों का चुनाव छह जुलाई को कराने की घोषणा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी अपडेट के मुताबिक, बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 2316 है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 4226 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि, बिहार में अब तक कुल 127126 सैंपलों की जांच में कुल 6581 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बिहार में ठीक होनेवाले मरीजों का प्रतिशत बढ़ कर 64.22 फीसदी हो गया है.

Also Read: वायरल वीडियो मामले में मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को भेजा कानूनी नोटिस, 10 घंटे में मांगा जवाब

Next Article

Exit mobile version