ऑटो चालक बन राहगीरों को लूटने वाले दो गिरफ्तार

गांधी मैदान व जक्कनपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar | July 7, 2020 10:07 AM

पटना : रविवार की देर रात कोतवाली, गांधी मैदान व जक्कनपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपितों में अगमकुआं पंचशील नगर का निवासी अमन कुमार और बहादुरपुर का आशीष कुमार शामिल है. दोनों ऑटो चालक है और अपने इस पेशे के नाम पर आम राहगीरों से लूटपाट करते थे. इनके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल और लूटपाट में शामिल ऑटो को भी जब्त किया गया है. पूरी रात पूछताछ के बाद सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपित पहले भी कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. इनकी तलाश पुलिस को कई महीनों से थी. मुखबिरों से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित ऑटो चालक बन कर पटना जंक्शन के पास पहुंचे हैं. वहां सवारी बैठाकर सुनसान इलाके में लूटने की फिराक में हैं. ऐसे में पुलिस ने सादी वर्दी में दोनों को रविवार की रात पटना जंक्शन गोलंबर के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरोह में शामिल अन्य शातिरों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों शातिर पटना जंक्शन समेत आसपास के एरिया में राहगीरों को लूटने की करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. लूट करने के लिए पिस्टल पिस्तौल का इस्तेमाल करते थे. जल्द अमीर बनने की चाहत ने उनको अपराधी बना दिया. ऑटो में सवारी बैठाकर राजीव नगर, राजेंद्र नगर, पटना सिटी, मीठापुर आदि एरिया में ले जाकर लूट करते थे. इनका ठिकाना पटना जंक्शन रहता था.

Next Article

Exit mobile version