बिहार में सफर होगा सुहाना, 1505 नये रूटों पर बसों के परिचालन के लिए मिलेगा परमिट

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि नये रूटों के निर्धारण के लिए विभाग ने प्रस्ताव दिया था, जिस पर विभागीय मंत्री शीला कुमारी ने अपनी सहमति दे दी है.

By Prabhat Khabar | January 1, 2021 10:32 AM

पटना . राज्य के सभी जिलों में बसों का परिचालन हो और लोग आराम से कहीं भी आराम से पहुंच सकें, इसको लेकर परिवहन विभाग ने 1505 नये मार्गों का निर्धारण किया है.

अब इन नये मार्गों पर प्राइवेट बसों के परिचालन के लिए परमिट मिल सकेगा. इसका नोटिफिकेशन भी गुरुवार को जारी कर दिया गया है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि नये रूटों के निर्धारण के लिए विभाग ने प्रस्ताव दिया था, जिस पर विभागीय मंत्री शीला कुमारी ने अपनी सहमति दे दी है.

वहीं, विभाग ने इन मार्गों के संबंध में किसी व्यक्ति, वाहन स्वामी को कोई सुझाव या आपत्ति है, तो उसे आठ जनवरी तक परिवहन विभाग कार्यालय में जमा कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद सुझाव पर कोई विचार नहीं किया जायेगा.

पूर्व में 3661 रूट हो चुके हैं नोटिफाइ

परिवहन सचिव ने कहा कि पूर्व से 3661 रूट नोटिफाइ किया जा चुका है. सुव्यवस्थित बस परिचालन के लिए मार्गों का निर्धारण किया जाना आवश्यक है.

1505 नये मार्गों के निर्धारण के बाद कोई मार्ग छूट गया है तो उसे भी जोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. अभी सभी प्रकार के परमिट लेने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version