ईद को लेकर पटना में तीन घंटे तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले कर लें चेक

सुबह छह से नौ बजे तक गांधी मैदान के इर्द-गिर्द किसी भी तरह के व्यावसायिक वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. गांधी मैदान की ओर केवल नमाजियों को ही जाने की इजाजत मिलेगी. न्यू मार्केट में भी नमाज पढ़ने वालों की काफी संख्या होती है. इसलिए उस रास्ते में भी वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2023 12:03 AM

ईद को लेकर पटना के गांधी मैदान में नमाज पढ़ने वाले लोग काफी संख्या में आते हैं. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उसमें भाग लेते हैं. इसे लेकर सुबह छह से नौ बजे तक तीन घंटे के लिए गांधी मैदान के इर्द-गिर्द किसी भी तरह के व्यावसायिक वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. गांधी मैदान की ओर केवल नमाजियों को ही जाने की इजाजत मिलेगी.

न्यू मार्केट के रास्ते में भी वाहनों के जाने पर होगी रोक

पटना में गांधी मैदान के अलावा स्टेशन के पास न्यू मार्केट में भी नमाज पढ़ने वालों की काफी बड़ी संख्या होती है. इसलिए उस रास्ते में भी वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा. इसके लिए डाकबंगला चौराहा व जीपीओ गोलंबर पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी, ताकि अनावश्यक रूप से वाहन स्टेशन गोलंबर या न्यू मार्केट की ओर न जायें. रेल यात्रियों को डाकबंगला चौराहा होते हुए पटना जंक्शन जाने की इजाजत दी जायेगी. हालांकि छह बजे से नौ बजे तक ही ट्रैफिक की यह व्यवस्था रहेगी. उसके बाद यातायात को आम दिनों की तरह ही सामान्य कर दिया जायेगा.

Also Read: ईद को लेकर पटना में 357 जगहों पर दंडाधिकारियों की तैनाती, गांधी मैदान में इन गेटों से होगा नमाजियों का प्रवेश

क्या कहते हैं एसपी

सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा ने बताया कि नमाज के समय में किसी भी व्यावसायिक वाहनों को गांधी मैदान के इर्द-गिर्द नहीं जाने दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे से ही पुलिस बल की हर जगह पर तैनाती कर दी जायेगी. ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि गांधी मैदान की ओर सिर्फ नमाजियों व उनके वाहनों को ही जाने की इजाजत दी जायेगी. नमाज पूरी होने के बाद गांधी मैदान से लोगों के जाने के बाद यातायात को आम दिनों की तरह सामान्य कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version