पटना के चांदनी मार्केट में इलेक्ट्रिक दुकान से 2.50 लाख की चोरी, कच्छा-बनियान पहने चोर ने दिया घटना को अंजाम

पटना के चांदनी मार्केट में एक कच्छा-बनियान पहने चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर ने एक इलेक्ट्रिक की दुकान के गली से ढाई लाख रुपये की चोरी की. चोरी के बाद वह अपने साथ सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ कर ले गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2023 2:44 AM

पटना. कोतवाली थाने के चांदनी मार्केट स्थित विश्वकर्मा लाइट से सोमवार की देर रात चोरों ने गल्ले से 2.50 लाख रुपये की चोरी कर ली. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर में कैद हो चुकी है, जिसमें एक चोर ने ही गल्ला से सारी रकम निकाल ली. हालांकि, चोर सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ कर अपने साथ ले गया. लेकिन, अन्य कैमरों के कारण उसकी फोटो डीवीआर में सेव हो गयी.

पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

चोरी की इस घटना की जानकारी दुकान मालिक दिलीप कुमार विश्वकर्मा को मंगलवार की सुबह उस वक्त हुई, जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे. जिसके बाद दुकानदार ने कोतवाली थाने में चोरी का केस दर्ज करा दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

ग्रिल के गेट से दुकान में घुसा चोर

बताया जाता है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अनुसार चार सोमवार की रात 11:40 में दुकान में प्रवेश करता है. वह मार्केट भवन के सबसे ऊपर के फ्लोर पर लगे ग्रिल के गेट के माध्यम से दुकान में प्रवेश करने में सफल रहा. इस दौरान उसने सभी फ्लोर पर रहे दुकानों का मुआयना किया. और फिर दिलीप कुमार वर्मा की दुकान में प्रवेश करता है.

Also Read: पटना में माइनिंग टीम पर हमले का मामला: 45 आरोपित भेजे गये जेल, 20 अन्य हमलावरों की भी हुई पहचान

कच्छा-बनियान पहने हुए चोर ने दिया घटना को अंजाम

चोर कच्छा-बनियान में था और गल्ला से रकम निकाल लेता है. इसके बाद उसकी नजर जैसे ही कैमरे पर पड़ती है, तो वह अपने चेहरे को ढंकता है और उस कैमरे को भी उखाड़ कर अपने साथ ले जाता है. चोरी का शक मार्केट के ही अंदर ही रहने वाले किसी व्यक्ति पर है. उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version