इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर कोई तकरार नहीं : दीपंकर

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा.

By RAKESH RANJAN | May 24, 2025 1:24 AM

संवाददाता, पटना भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा. वर्तमान में जिला समन्वय समिति की बैठक चल रही है. जल्द ही सीटों और अन्य चुनावी रणनीति के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. उन्होंने कहा महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियां 243 सीटों पर एकजुट होकर चुनाव में उतरेंगी और जनता को भाजपा-जदयू के शासन से मुक्ति दिलायेगी. बिहार की बहुत -सी पार्टियां इंडिया गठबंधन से जुड़कर सता बदलने की तैयारी में हैं. इस चुनाव में सीटों को लेकर किसी बात की कोई तकरार नहीं है. पूर्व के चुनाव में जिन पार्टियों का स्ट्राइक रेट जैसा होगा, उसी के हिसाब से सीटें भी मिल जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है