बिहार में गाड़ियों की बिक्री में आयी गिरावट
बिहार में गाड़ियों की बिक्री में कमी आयी है. पिछले साल की तुलना में इस साल चार महीने में गाड़ियों की बिक्री में लगभग 2.8 फीसदी की कमी आयी है.
संवाददाता, पटना बिहार में गाड़ियों की बिक्री में कमी आयी है. पिछले साल की तुलना में इस साल चार महीने में गाड़ियों की बिक्री में लगभग 2.8 फीसदी की कमी आयी है. अगर बिक्री की यही रफ्तार रही, तो साल के अंत तक गाड़ियों की बिक्री में 10 से 12 फीसदी तक की कमी आ सकती है. गौरतलब है कि पिछले साल गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी. एक साल में लगभग 14 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड है. आंकड़ों से हुआ खुलासा परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 2023 जनवरी में 82 हजार 258 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. वहीं, पिछले साल जनवरी 2024 में 93 हजार 610 गाड़ियां बिकी थीं, लेकिन इस साल जनवरी में मात्र 92 हजार 598 गाड़ियां ही बिकी हैं. फरवरी 2023 में 96 हजार 858 गाड़ियां बिकी थीं. फरवरी 2024 में एक लाख चार हजार 224 गाड़ियां बिकीं, लेकिन इस साल फरवरी में मात्र एक लाख दो हजार 868 गाड़ियों की बिक्री हुई. मार्च 2023 में बिहार में एक लाख 12 हजार 602 गाड़ियों की बिक्री हुई थी.पिछले साल मार्च में एक लाख 25 हजार 218 गाड़ियां बिकीं, लेकिन इस साल मार्च में मात्र एक लाख 14 हजार 906 गाड़ियों की बिक्री हुई. 2023 में बिहार में एक लाख एक हजार 928 गाड़ियों की बिक्री हुई इसी तरह अप्रैल 2023 में बिहार में एक लाख एक हजार 928 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. अप्रैल 2024 में एक लाख 44 हजार 132 गाड़ियां बिकी थी, लेकिन इस साल अप्रैल में एक लाख 34 हजार 58 गाड़ियां ही बिकी हैं.यानी वर्ष 2023 में जनवरी से अप्रैल के बीच तीन लाख 93 हजार 646, वर्ष 2024 में जनवरी से अप्रैल के बीच चार लाख 67 हजार 184 तो इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच चार लाख 44 हजार 430 गाड़ियों की बिक्री हुई. बिक्री से स्पष्ट है कि वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में गाड़ियों की बिक्री में लगभग 18 फीसदी अधिक गाड़ियां बिकीं, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल 2.8 फीसदी की कमी आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
