राजधानी के रूपसपुर इलाके में 40 लाख की चोरी, हाईकोर्ट के सेक्शन अधिकारी के घर हुई घटना

राजधानी के अर्पणा बैंक कॉलोनी के ओरिएंट हाईट अपार्टमेंट के फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात अपराधियों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. लगभग 40 लाख की संपत्ति की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 2, 2022 3:59 PM

पटना. जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया है. अर्पणा बैंक कॉलोनी के ओरिएंट हाईट अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 206 में चोरी की घटना हुई है. उच्च न्यायालय के सेक्शन अधिकारी संजय कुमार सिन्हा के बंद फ्लैट के ताला तोड़ कर करीब 40 लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए. साथ ही अपार्टमेंट के चार फ्लैट में भी चोरी हो गई है.

हाईकोर्ट में सेक्शन अफसर के घर चोरी

मामला जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित ओरिएंट हाईट अपार्टमेंट फ्लैट का है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात अपराधियों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. जिस घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया उस घर के मकान मालिक संजय कुमार सिन्हा पटना हाईकोर्ट में सेक्शन अफसर के पद पर पदस्थापित है. घटना के बाद पटना हाईकोर्ट से जब पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस सक्रिय हुई और घटनास्थल पर पहुंची.

फ्लैट मालिक गए थे गांव

पटना हाईकोर्ट के सेक्शन ऑफिसर संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को वे अपने पूरे परिवार के साथ सावन महोत्सव पूजा मनाने अपने गांव दाउदनगर चले गए थे. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह उनके मोबाइल पर नजदीक के ही एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है. आनन-फानन में जब वे अपने फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट के अंदर के सभी अलमारी और गोदरेज की ताला टूटी हुई है.

सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस

सेक्शन ऑफिसर ने बताया कि जांच पड़ताल में पाया कि गोदरेज में रखी गई लगभग 750 ग्राम सोने के जेवरात 1 किलो चांदी के जेवरात और लगभग ढाई लाख रुपए कैश चोरों ने चोरी कर ली है. घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना रूपसपुर थाने को दी. सूचना मिलने के बाद भी रूपसपुर थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

हाईकोर्ट के अधिकारियों को करना पड़ा फोन

इसके बाद संजय कुमार सिन्हा ने इस बात की सूचना पटना हाईकोर्ट कार्यालय में अपने वरीय अधिकारियों को दी. वरीय अधिकारियों ने इसकी सूचना थाने को दी तब जाकर रूपसपुर थाना सक्रिय हुई. इसके बाद मौका पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी. सिन्हा ने बताया कि उनके घर से लगभग 40 लाख के आसपास की संपत्ति की चोरी हो गई है.

Next Article

Exit mobile version