बिहटा के आभूषण दुकान में चोरी, सोने-चांदी के गहनों से भरी तिजोरी गायब, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में रखा सभी सामान चोरी कर लिये है. घटना जब सुबह लोगों को पता चली तो लोगों की भीड़ लग गई. हाल ही में यह दुकान खोला था और अब चोरी हो गई. घटना की जानकारी के बाद नेउरा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2021 1:05 PM

बिहटा के नेउरा बाजार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार की रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. संतोषी ज्वेलर्स की शटर उखाड़ कर सोने-चांदी के गहनों से भरी तिजोरी चोरों ने अपने साथ लेकर चले गये है. चोरों ने पूरी दुकान ही खाली कर दी है. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद तिजोरी गांव के बाहर खेत में फेंक दिये थे. चोरों ने दुकान के कैस काउंटर से 70 हजार रुपये निकाल लिये है.

जानकारी के अनुसार चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में रखा सभी सामान चोरी कर लिये है. घटना जब सुबह लोगों को पता चली तो लोगों की भीड़ लग गई. हाल ही में यह दुकान खोला था और अब चोरी हो गई. घटना की जानकारी के बाद नेउरा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी मंगाया और डॉग स्क्वायड के पदाधिकारी भी जांच की.

अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है. वहीं ज्वेलरी दुकान के मालिक संतोष कुमार का कहना है कि तिजोरी में 200 ग्राम सोना और लगभग 8 से 10 किलो चांदी रखा हुआ था. 70 हजार कैश भी थे, जो चोर ले कर चले गए है. काफी मेहनत के बाद दुकान खड़ा किया था, लेकिन अब चोर सभी सामान लेकर फरार हो गए.

वहीं पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें कुछ चोरों की तस्वीर भी पुलिस को मिली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है. पुलिस जल्द ही अपराधियों पहुंचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version