22 नवंबर को होगा विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण, जानें कौन कौन लेंगे शपथ

23 नवंबर से शुरू हो रहे बिहार विधानसभा के सत्र के ठीक पहले नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2020 8:20 AM

पटना : बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण 22 नवंबर को होगा. परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.

23 नवंबर से शुरू हो रहे बिहार विधानसभा के सत्र के ठीक पहले नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के साथ ही विधान परिषद के लिए भी चुनाव हुआ था.

22 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे से विधान परिषद सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्री विधायक भी मौजूद रहेंगे. विधान परिषद की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

जिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी उनमें नीरज कुमार, देवेश चंद्र ठाकुर, सर्वेश कुमार, डॉक्टर एनके यादव, प्रोफेसर नवल किशोर यादव, प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, केदारनाथ पांडे, मदन मोहन झा शामिल हैं. बिहार विधान परिषद के जनसंपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन ने इस संबंध में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version