आंगनबाड़ी के लिए जमीन देने वालों के नाम पर रहेगा केंद्र का नाम

समाज कल्याण विभाग ने निर्णय लिया है कि बिहार में आंगनबाड़ी के लिए जमीन देने वाले लोगों के नाम पर ही केंद्र का नाम रहेगा.

By RAKESH RANJAN | May 14, 2025 1:03 AM

संवाददाता, पटना

समाज कल्याण विभाग ने निर्णय लिया है कि बिहार में आंगनबाड़ी के लिए जमीन देने वाले लोगों के नाम पर ही केंद्र का नाम रहेगा. विभाग ने कोरोना काल से पूर्व इसको लेकर बैठक कर अभियान चलाने का दिशा-निर्देश जिलों को दिया था, लेकिन कोरोना के कारण अभियान शुरू नहीं हो पाया. विभाग ने दोबारा से सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वह जमीन देने वालों को योजना से अवगत कराएं , ताकि अधिक से अधिक केंद्रों का संचालन अपनी जमीन पर हो सकें.

जमीन देने वालों को नहीं हो परेशानी

विभाग ने कहा कि जमीन देने वालों को सहूलियत दें और उन्हें पेपर की जाल में नहीं उलझाएं. कहां आवेदन करना है, किससे मिलना है, इसकी पूरी जानकारी हर व्यक्ति को जागरूकता अभियान के दौरान देने को कहा है. इससे जमीन देने वालों को कहीं दौड़ना नहीं पड़ेगा. पूर्व के समय में विभागीय समीक्षा में पाया गया था कि जमीन देने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, इस कारण कुछ लोगों ने जमीन देने का मन बनाया था पर बाद में उन लोगों ने अपने आवेदन वापस ले लिये.

अधिकारी खुद करेंगे सभी प्रक्रियाएं

विभाग ने निर्देशित किया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को जमीन देने पहुंचेंगे वाले लोगों के सभी कागजात को अधिकारी खुद से जांच करेंगे और ऑनलाइन प्रक्रियाएं करायेंगे. पेपर की जांच होने के बाद जमीन दाता से पूछना होगा कि किसके नाम पर केंद्र का नाम रहेगा. नाम बताने के बाद उस व्यक्ति का नाम आंगनबाड़ी केंद्र के मुख्य द्वार पर ही अंकित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है