कैंपस : PATLIPUTRA UNIVERSITY : कॉलेज की ओर से भरा जायेगा परीक्षा फाॅर्म, 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थी ही भर पायेंगे

अब परीक्षा फॉर्म छात्र ऑनलाइन नहीं भरेंगे, बल्कि यह कॉलेजों के माध्यम से भरा जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों को उनके लॉगिन में लिंक दे दिया गया है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 8:12 PM

-पीपीयू में दो मई तक भरे जायेंगे यूजी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा फार्म

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में परीक्षा फाॅर्म भरने में 75 प्रतिशत उपस्थिति का सख्ती से पालन किया जा रहा है. राजभवन के निर्देश के आलोक में कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है. इसके लिए अब परीक्षा फॉर्म छात्र ऑनलाइन नहीं भरेंगे, बल्कि यह कॉलेजों के माध्यम से भरा जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों को उनके लॉगिन में लिंक दे दिया गया है. इसके तहत कॉलेज सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थी 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराएं. इसके बाद उनके फॉर्म को भरवाते हुए वैलिडेशन प्रोसेस में डाला जायेगा. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक नियमित सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तिथि घोषित कर दी गयी है. इसके लिए कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद अधिसूचना जारी कर दी गयी है. दो मई तक चार वर्षीय स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म दो मई तक भरे जायेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क मद में छह सौ रुपये देने होंगे. सभी कॉलेजों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उनके लागिन में लिंक दे दिये गये हैं. परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व विद्यार्थी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करेंगे. इसके बाद इसे भर कर अपने मेजर विभाग में जाकर वहां से चेक और वेरीफाइ करायेंगे. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पटना व नालंदा जिले के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में एक लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरेंगे. इनकी परीक्षा मई के पहले पखवाड़े में आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version