Patna : नीट यूजी: बिहार के गिरोह ने गुजरात में भी की थी सेटिंग, छह अभ्यर्थी व एक डिप्टी सेंटर सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार

पटना, रांची, राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी नीट यूजी में सेटिंग की बातें सामने आ रही हैं. गुजरात में गुरुवार को छह अभ्यर्थियों और एक परीक्षा केंद्र के उप अधीक्षक को गिरफ्तार किया गया है़ इनके पास से सात लाख रुपये भी बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 7:59 PM

सात लाख कैश भी बरामदअनुराग प्रधान, पटना: पटना, रांची, राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी नीट यूजी में सेटिंग की बातें सामने आ रही हैं. गुजरात में नीट यूजी में सेटिंग के आरोप में गुरुवार को छह अभ्यर्थियों और एक परीक्षा केंद्र के उप अधीक्षक को गिरफ्तार किया गया है़ इनके पास से सात लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं. इसके बाद परीक्षार्थियों ने नीट यूजी को रद्द कराने की मांग तेज कर दी है. राज्य के हजारों परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर इमेल किया है. इसके साथ-साथ परीक्षा दुबारा कराने की मांग भी की है.

बिहार का गिरोह गुजरात में भी की थी सेटिंग

बिहार और यूपी के गिरोह ने गुजरात में भी सेंटर पर धांधली की थी. जानकारी के अनुसार गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा में आयोजित नीट यूजी में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि बिहार और यूपी के गिरोह ने ही गुजरात के साथ राजस्थान में भी सेटिंग कर रखी थी. राजस्थान के कई एमबीबीएस स्टूडेंट्स बिहार में आकर स्कॉलर के रूप में बैठे थे. इनमें राजस्थान के दो एमबीबीएस स्टूडेंट्स पकड़े भी गये हैं. इस गिरोह ने गुजरात में अच्छे नंबर से पास कराने के लिए 50-50 लाख तक में डील की थी. गुजरात में तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस शिकायत के मुताबिक गोधरा के जय जलाराम स्कूल में सेटिंग हुई थी. वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नीट यूजी के दिन वहां जाकर जांच की और सेंटर के उप अधीक्षक तुषार भट्ट के मोबाइल से वाट्सएप चैट से पूरे मामले का भंडाफोड़ किया. ये मैसेज परशुराम राय नाम के व्यक्ति ने भेजे थे. मैसेज में कुल 16 नाम थे, जिनमें से कुछ के सामने कैंसल लिखा हुआ था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी को शंका हुई और तुषार भट्ट से पूछताछ की गयी, जिसमें उन्होंने कबूल किया कि परीक्षार्थी को अच्छे नंबरों से पास करवाने के लिए 10 लाख रुपये में डील हुई थी. आरिफ ने तुषार भट्ट को एडवांस में सात लाख रुपये दिये थे, जिन्हें जांच टीम ने जब्त कर लिया है. पुलिस अभी जांच कर रही है कि कि इसके अलावा और कितने लोग शामिल हैं और क्या इन छह परीक्षार्थियों के अलावा अन्य परीक्षार्थी शामिल थे या नहीं.

एनटीए पर सवाल,कड़ी सुरक्षा जांच के बाद कैसे हो रही धांधली

नीट यूजी में बढ़े पैमाने पर धांधली सामने आयी है. परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि एनटीए मेधावी अभ्यर्थियों और आम जनता को धोखा दिया है. अभिभावकों ने कहा है कि नकल रोकने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने नीट यूजी के लिए सुरक्षा जांच कड़ी कर दी है, जहां परीक्षा हॉल में पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, आभूषण, जूते और ऊंची एड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अभ्यर्थियों को कोई स्टेशनरी भी ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी पेपर लीक और स्कॉलर के बैठने पर एनटीए रोक नहीं लगा पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version