कैंपस : श्रीअरविंद महिला कॉलेज में बॉटनी विभाग की डॉ रीता सिंह को दी गयी विदाई

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में बॉटनी विभाग की डॉ रीता सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गयी. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि डॉ रीता इस कॉलेज से साल 2008 में जुड़ी थीं.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 6:34 PM

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में बॉटनी विभाग की डॉ रीता सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गयी. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि डॉ रीता इस कॉलेज से साल 2008 में जुड़ी थीं. इस दौरान उन्होंने एनएसएस यूनिट को भी संभाला. अपनी सेवा के दौरान उन्होंने छात्राओं को शिक्षित करने के साथ कई सारे जागरूकता अभियान को चलाया. पर्यावरण को लेकर कई कार्य भी किये. उनके योगदान के लिए कॉलेज हमेशा आभारी रहेगा. इस मौके पर डॉ रीता काफी भावुक हो गयीं. उन्होंने कई ऐसे पलों को साझा किया, जो उनके दिल के बेहद करीब थे. इस दौरान प्रो योगेंद्र कुमार, प्रो अंजलि प्रसाद, डॉ गीता कुमारी, डॉ पुष्पा समेत अन्य टीचर्स ने अपने विचारों को साझा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version