राजकीय समारोह के रूप में मनेगी स्व सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क में स्व सुशील कुमार मोदी की आदमकद प्रतिमा लगाने और उनकी पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है.
संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क में स्व सुशील कुमार मोदी की आदमकद प्रतिमा लगाने और उनकी पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है. वे मंगलवार को राजेन्द्र नगर स्थित रानी पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री पद्मभूषण स्व सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुये थे. उन्होंने स्व सुशील कुमार मोदी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट अनावरण कर सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क का नामकरण सह लोकार्पण किया. पहले इस पार्क का नाम रानी पार्क था, अब रविवार से स्व सुशील कुमार मोदी के नाम पर इस पार्क को सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क के रूप में जाना जायेगा. ये रहे मौजूद इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, सांसद संजय कुमार झा, सांसद विवेक ठाकुर, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, स्व सुशील कुमार मोदी की धर्मपत्नी जेसी जॉर्ज, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय मयूख, विधान पार्षद जीवन कुमार, पूर्व विधान पार्षद हरेन्द्र प्रताप सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
