राहुल के छात्र संवाद को अनुमति नहीं देने की वजह बताये सरकार: तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के छात्र संवाद कार्यक्रम को दरभंगा में अनुमति न मिलने पर सरकार को घेरा है.

By RAKESH RANJAN | May 16, 2025 1:28 AM

पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के छात्र संवाद कार्यक्रम को दरभंगा में अनुमति न मिलने पर सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि सरकार का यह कदम लोकतंत्र विरोधी है. उन्होंने कहा है कि देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने का कारण राज्य सरकार को बताना चाहिए. राजद नेता तेजस्वी ने हैंडल पर लिखा है कि बिहार में आपराधिक घटनएं तेजी से बढ़ी हैं. इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. अपराध रोकने में यह सरकार असफल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है