Floor Test: Tejashwi Yadav ने कहा- ‘BJP की तीन जमाई, ED, IT और CBI’, BJP भड़की

Tejashwi Yadav said जो लोग डरेगा वो लोग मरेगा और जो लोग लड़ेगा वो जीतेगा. बीजेपी अपने तीन 'जमाई', सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखकर डराने का काम करती है. मैं जब विदेशों जाता हूं,तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे नहीं करते हैं."

By Prabhat Khabar Print Desk | August 24, 2022 5:39 PM

बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार की ओर से रखे गए विश्वात मत के प्रस्ताव पर सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपने विरोधी को डराने के लिए अपने तीन ‘जमाई’ईडी, आईटी और सीबीआई से डराने का काम करती है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार कोई रन आउट नहीं होने वाला है और सबसे लंबी इनिंग होगी. उनका इशारा बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद के उस बयान की ओर था जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश ऐसे बल्लेबाज जो दूसरे बैट्समैन को रन आउट कराते रहते हैं.


ईडी,आईटी और सीबीआई पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने सीबीआई की ओर से आज की जा रही छापेमारी पर कहा “जो लोग डरेगा वो लोग मरेगा और जो लोग लड़ेगा वो जीतेगा. बीजेपी अपने तीन ‘जमाई’, सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखकर डराने का काम करती है. मैं जब विदेशों जाता हूं,तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे नहीं करते हैं.” डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीजेपी पर जमाई वाले तंज पर बीजेपी ने अपना विरोध व्यक्त किया.

डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि आप लोग हर जगह अपना कब्जा चाहते हैं. सौहार्द और भाईचारा को बिगाड़ना चाहते है.लोकतंत्र का ढांचा को कुचलना चाहते हैं. आपके इसी तानाशाही के खिलाफ हम एकजूट हुए हैं. नीतीश कुमार ने पूरे देश की जनता से उम्मीद है. हम चाहते हैं कि बिहार आगे बढ़े.आज जब हम लोग एक हुए हैं तो आप लोगों को पीड़ा क्यों हो रही है?

Next Article

Exit mobile version