अर्धसैनिकों को मिले शहीद का दर्जा और उन्हें बैटल केजुअल्टी घोषित किया जाये : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने देश की एकता व अखंडता की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को शहीद का दर्जा देने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है.

By RAKESH RANJAN | May 21, 2025 1:15 AM

संवाददाता,पटना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने देश की एकता व अखंडता की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को शहीद का दर्जा देने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है. आग्रह किया है कि अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों को भी ””””””””बैटल कैजुअलिटी”””””””” घोषित किया जाये. जिससे उन्हें एवं उनके परिवारों को समान सम्मान, लाभ एवं मुआवजा मिल सके.

तेजस्वी ने पत्र में लिखा है कि नेशनल वॉर मेमोरियल में अर्द्धसैनिक शहीदों के भी नाम दर्ज किए जाएं. अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के परिजनों के लिए लिबरलाइज्ड पेंशन स्कीम प्रभावी की जाये. समान परिस्थितियों में काम करने वाले सैनिक एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को ””””वन रैंक बन पेंशन”””” दी जाये. केन्द्रीय एक्स-ग्रेटिया एवं राज्य सरकारों की तरफ से दिए जानेवाले प्रतिपूर्ति में समानता लायी जाये. सरकारी नौकरी, पेंशन एवं अन्य सरकारी सुविधाओं में सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के परिजनों में एकरूपता होनी चाहिए….. युद्धजनित जख्मों की वजह से कालांतर में मृत्यु हो जाने पर इन्हें भी शहीद का दर्जा एवं सभी लाभ दिया जाय.

तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री से कहा है कि मातृभूमि के लिए बलिदान देनेवाले शहीदों क शहादत के बाद मिलने वाले सम्मान, मुआवजा, सुविधाओं तथा अन्य लाभों में स्पष्ट, भेदभाव है. अर्द्धसैनिक बलों के मनोबल को बरकरार रखने एवं ऊंचा उठाने के लिए इस भेदभाव को समाप्त करना बेहद जरूरी है. आपसे आग्रह है कि इन मांगों और सुझावों पर ध्यान दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है