तेज प्रताप यादव के ‘हनुमान’ को जान का खतरा, लाइव वीडियो में अविनाश ने किए चौंकाने वाले खुलासे  

Tej Pratap Yadav Supporter Avinash VIDEO: तेज प्रताप यादव के समर्थक अविनाश ने तेज प्रताप यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रभात खबर के लाइव वीडियो में बड़ा खुलासा किया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

By Nishant Kumar | December 10, 2025 8:59 PM

Tej Pratap Yadav Supporter Avinash Live VIDEO: जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष, समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक ‘लालू के लाल’ तेज प्रताप यादव के ‘हनुमान’ ने उनपर गंभीर आरोप लगाया है. सोशल मीडिया रील से लेकर सड़क पर कैंपेनिंग में तेज प्रताप यादव के साथ अक्सर नजर आने वाले अविनाश उर्फ सौरव ने अब बगावत का रुख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने प्रभात खबर के लाइव में कई बड़े खुलासे किए हैं. 

अविनाश ने क्या कहा ? 

जब प्रभात खबर के पत्रकार केशव सुमन सिंह ने अविनाश से पूछा कि इन घटनाओं का जिम्मेदार कौन है तो अविनाश ने कहा कि तेज प्रताप यादव के घर में मुझे बेरहमी से मारा गया. कोई मुझे बचाने भी नहीं आया. जबरदस्ती मेरे फोन का पासवर्ड मुझसे लिया गया. इन सबका जिम्मेदार महुआ का रहने वाला विवेक और तेज प्रताप यादव हैं.  

मुझे जान का खतरा है: अविनाश 

अविनाश ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बड़े लोग हैं. मेरे परिवार ने मुझे पैसा दिया तब जाकर मैं उनके साथ घूमता था. उनसे मैंने पैसे  नहीं लिए हैं बल्कि उनसे मेरी जान को खतरा है. इतना ही नहीं जब प्रभात खबर की टीम ने अविनाश को पटना आने को कहा तो उसने जान का खतरा का हवाला देते हुए पटना आने से इंकार कर दिया. 

क्या है पूरा मामला ? 

तेज प्रताप यादव के समर्थक अविनाश ने बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमे वो तेज प्रताप यादव और उनके साथ रहने वाले लोगों पर मारपीट का आरोप लगा रहा था. वीडियो में अविनाश बता रहा था कि उसे मारा गया और उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया. 

Also read: तेज प्रताप यादव ने एक और सहयोगी के साथ की मारपीट, कपड़े भी उतरवाए? जानिये क्या है मामला

वीडियो में अविनाश ने क्या कहा ? 

अविनाश ने वीडियो जारी कर कहा था कि तेज प्रताप यादव के आवास पर लगभग 20-25 लोगों ने उनकी मौजूदगी में उन्हे मारा और उनका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. ये सबकुछ तेज प्रताप यादव की मौजूदगी में उनके आवास पर हुआ.