तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक पर अब 18 अगस्त को होगी सुनवाई, कोर्ट ने सुलह करने की दी थी राय

ऐश्वर्या राय के अपील पर अब तलाक के इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त 2022 को होगी. जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेन्द्र कुमार की खंडपीठ ने इस अपील पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों से सुलह करने का प्रयास करने को कहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 2:10 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में पटना हाई कोर्ट ने आज सुनवाई की है. ऐश्वर्या राय के अपील पर अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त 2022 को होगी. जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेन्द्र कुमार की खंडपीठ ने इस अपील पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों से सुलह करने का प्रयास करने को कहा था.

कोर्ट ने सुलह करने को कहा था 

पटना हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को इससे पहले की सुनवाई में तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच बैठक करा कर सुलह के मुद्दे पर संभावना तलाशने को कहा था. वहीं पिछली सुनवाई में तेज प्रताप और ऐश्वर्या न्याय कक्ष में उपस्थित हुए थे. जहां इन दोनों की काउंसलिंग भी की गई थी. इस दौरान तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी एवं ऐश्वर्या राय के पिता भी न्याय कक्ष में उपस्थित थे. इस मामले की सारी सुनवाई बंद कक्ष में ही हुई थी.

Also Read: पटना के गंगा पाथ वे का किनारा अब पर्यटक स्थल के रूप में होगा विकसित, बनेगा वाटर स्पो‌र्ट्स सेंटर
अब 18 अगस्त को होगी सुनवाई 

तेज प्रताप के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा को लेकर ऐश्वर्या राय के विरुद्ध पारित आदेश व भरणपोषण (मेंटेनेन्स) से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर किया गया है. ऐश्वर्या की तरफ से इस मामले में उनके अधिवक्ता पी एन शाही ने कोर्ट के समक्ष ऐश्वर्या का पक्ष रखा. अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त, 2022 को होगी.

Next Article

Exit mobile version