कैंपस : जून में तीन शिफ्ट में दोबारा आयोजित होगी शिक्षकों की ट्रेनिंग, ट्रेनिंग नहीं लेने वाले शिक्षकों की तैयार की जा रही सूची

जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाने वाले वैसे शिक्षक, जो सत्र 2023-24 में छह दिनों की शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए हैं, उनकी सूची जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयार की जा रही है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 7:45 PM

संवाददाता, पटना जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाने वाले वैसे शिक्षक, जो सत्र 2023-24 में छह दिनों की शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए हैं, उनकी सूची जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयार की जा रही है. कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले वैसे शिक्षक, जो किसी कारणवश ट्रेनिंग प्राप्त नहीं किये हैं, उन्हें छह दिनों की आवासीय ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है. शिक्षकों की सूची तैयार किये जाने के बाद जिले के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर पर दो या तीन शिफ्ट में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. शिक्षकों की ट्रेनिंग जून माह में दोबारा आयोजित की जायेगी. इस ट्रेनिंग शिविर में छूटे हुए सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग प्राप्त करना अनिवार्य है. ट्रेनिंग प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों का विभाग की ओर से वेतन कटौती करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version