Sushant Singh Rajput Case : मुंबई पुलिस को आया एक फोन और कहा डिलिट हो गई सुशांत की सेक्रेटरी दिशा सालियान की मौत से जुड़ी फाइल…

पटना: पटना पुलिस ने अब सुशांत की सेक्रेटरी दिशा सालियान की मौत के मामले को भी देखना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में रविवार की सुबह मामले की जानकारी लेने के लिए जांच टीम दिशा के घर पहुंची थी. वहां पर दिशा के माता-पिता नहीं मिले. घर पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद पटना पुलिस की टीम मुंबई के माल्वनी थाने गयी थी. जांच टीम ने माल्वनी थाने के अधिकारी से दिशा सालियान के मौत से जुड़ी फाइल मांगी. लेकिन माल्वनी के अधिकारी ने थोड़ी देर लैपटॉप पर तलाश करने के बाद बताया कि गलती से दिशा सालियान की फाइल डिलीट हो गयी है.

By Prabhat Khabar | August 3, 2020 6:04 AM

पटना: पटना पुलिस ने अब सुशांत की सेक्रेटरी दिशा सालियान की मौत के मामले को भी देखना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में रविवार की सुबह मामले की जानकारी लेने के लिए जांच टीम दिशा के घर पहुंची थी. वहां पर दिशा के माता-पिता नहीं मिले. घर पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद पटना पुलिस की टीम मुंबई के माल्वनी थाने गयी थी. जांच टीम ने माल्वनी थाने के अधिकारी से दिशा सालियान के मौत से जुड़ी फाइल मांगी. लेकिन माल्वनी के अधिकारी ने थोड़ी देर लैपटॉप पर तलाश करने के बाद बताया कि गलती से दिशा सालियान की फाइल डिलीट हो गयी है.

मुंबई पुलिस को आया एक फोन और फाइल देने से कर दिया इन्कार

इस पर पटना पुलिस की टीम ने कहा कि लैपटॉप हमें दीजिए. हम आपकी सहायता कर देते हैं और फाइल को रिट्रीव कर देते हैं. लेकिन माल्वनी पुलिस ने साफ इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि आपको दिशा की फाइल क्यों चाहिए? इस पर पटना पुलिस टीम ने कहा कि हम सुशांत मामले की जांच कर रहे हैं. इसलिए दिशा सालियान की फाइल को देखना ज्यादा जरूरी है. लेकिन फाइल नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि फाइल मांगने के दौरान एक फोन आया था. इसके बाद पुलिस ने फाइल देने से इन्कार कर दिया. सवाल यह है कि आखिर फोन किसका था? वह कौन है जो दिशा की जांच से सशंकित है.

Also Read: सुशांत सिंह राजपुत केस: पटना सिटी एसपी को मुंबई पहुंचने पर किया गया कोरेंटिन, हाथ पर लगाया मुहर
रिया ने तांत्रिक पूजा के नाम पर खर्च किये 2.93 लाख

बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने सुशांत के तीन एकाउंटों की जांच की है. ये एकाउंट कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ में हैं. इनमें एक एकाउंट में पांच करोड़ रुपये मौजूद होने की जानकारी मिली है. वहीं दूसरे एकाउंट में पांच लाख रुपये हैं. कोटक महिंद्रा के बैंक एकाउंट की डिटेल मिलने के बाद यह पता चला है कि रिया चक्रवर्ती ने तांत्रिक से पूजा कराने के नाम पर 2 लाख 93 हजार रुपये खर्च किये थे. इसमें 14 जुलाई, 2019 को 45 हजार, 22 जुलाई को 55 हजार, 36 हजार, दो अगस्त को 86 हजार, आठ अगस्त को 11 हजार और 15 अगस्त को 60 हजार रुपये पूजा के नाम पर खर्च किये गये हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version