एएन कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी का सफल आयोजन

एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ के वक्ता डॉ प्रीति माथुर ने ‘जैवमंडल में रंगों का विकास’ विषय पर व्याख्यान दिया

By ANURAG PRADHAN | August 21, 2025 9:21 PM

संवाददाता, पटना एएन कॉलेज वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ के वक्ता डॉ प्रीति माथुर ने ‘जैवमंडल में रंगों का विकास’ विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि रंगों की उत्पत्ति मौसम विज्ञान, ज्योतिष, आनुवंशिकी, जीवविज्ञान व रसायन विज्ञान के माध्यम से होती है. रंगों की उत्पत्ति एवं विकास, पृथ्वी के विकास की प्रक्रिया के साथ ही हुआ है. कॉलेज की प्राचार्य प्रो रेखा रानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरित शब्द संस्कृत से लिया गया है. हरा रंग, अर्थात् क्लोरोफिल, प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया का आधार है, जिसके कारण संपूर्ण प्रकृति एवं जीव-जगत का अस्तित्व संभव है. उन्होंने यह भी बताया कि हरे रंग को मानव ही नहीं बल्कि देवताओं ने भी अपना प्रिय रंग माना है. वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ शबाना करीम ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि रंगों का हमारे दैनिक जीवन में अत्यधिक महत्व है. रंग हमारी भावनाओं को व्यक्त करते हैं तथा सूर्य की श्वेत किरणों में निहित सातों रंग अपने-अपने विशिष्ट प्रभावों के कारण जीवन पर गहरा असर डालते हैं. संगोष्ठी के दौरान डॉ प्रीति माथुर एवं विद्यार्थियों के बीच संवादात्मक सत्र आयोजित हुआ, जो अत्यंत रोचक, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा. इस अवसर पर प्रो प्रीति सिन्हा, प्रो तृप्ति गंगवार, प्रो विनिता नारायण, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो सुशील कुमार सिंह, प्रो अनिल कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ भावना एवं डॉ वंदना प्रिया सहित अनेक गणमान्य शिक्षकों की उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ कंचन कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ पुष्पा सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया. विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से यह संगोष्ठी पूर्ण रूप से सफल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है