छात्रवृत्ति योजनाओं से छात्रों को मिले ~786 करोड़
पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास और प्रोत्साहन के लिए चल रही छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 2023-24 एवं 2024-25 में उपलब्धियां हासिल की हैं.
पटना. पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास और प्रोत्साहन के लिए चल रही छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 2023-24 एवं 2024-25 में उपलब्धियां हासिल की हैं. इन योजनाओं से लाखों छात्र-छात्राएं को लाभ मिला है , जिससे उनमें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन बढ़ा है और उन्हें आर्थिक सहायता मिली है. विभाग के मुताबिक मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से 2024-25 में 48 लाख 94 हजार विद्यार्थियों को लाभ मिला. इन विद्यार्थियों को कुल 598 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है, जिससे उन्हें अपनी प्री-मैट्रिक शिक्षा जारी रखने में सहायता मिली है. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 2023-24 में दो लाख 43 हजार लाभार्थियों को 126 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गयी. इससे पहले, 2022-23 में भी लगभग तीन लाख लाभार्थियों को लगभग 160 करोड़ रुपये का लाभ मिला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
