बिहार के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आज से सख्ती, केरल से आने वालों के लिए RTPCR रिपोर्ट दिखाना हुआ अनिवार्य

फ्लाइट, ट्रेन, बस, टैक्सी के जरिए केरल से पटना आने वाले यात्रियों को निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिखाना जरूरी होगा. आरटीपीसीआर रिपोर्ट 72 घंटों से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar | August 27, 2021 6:54 AM

पटना. फ्लाइट, ट्रेन, बस, टैक्सी के जरिए केरल से पटना आने वाले यात्रियों को निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिखाना जरूरी होगा. आरटीपीसीआर रिपोर्ट 72 घंटों से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. ये केरल से पटना आने वाली फ्लाइट्स व ट्रेनों पर भी ये नियम लागू किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग केरल से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रख रही है. गुरुवार को जिला प्रशासन के आदेश के बाद सिविल सर्जन ने अपनी टीम को निर्देश दे दिया है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि केरल से पटना में एंट्री करने वाले यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के साथ ही कोविड की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी.

रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर आज से सख्ती

सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना काल में वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुरक्षित यात्रा और कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. 27 अगस्त यानी शुक्रवार से केरल से आने वाले यात्रियों के लिए एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है.

केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला लिया गया है. एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी बढ़ा दी जायेगी. जिन यात्रियों के पास निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उनका मौके पर ही कोविड का एंटीजन टेस्ट कराया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version