समाज कल्याण मंत्री डॉ अशोक चौधरी का दावा, पटना को मार्च तक कर देंगे भिक्षावृति मुक्त

अगले सप्ताह अन्य 12 को राशि दी जायेगी. कुल 100 लाभुकों को राशि देने का लक्ष्य अभी निर्धारित किया गया है.

By Prabhat Khabar | December 5, 2020 9:02 AM

पटना. समाज कल्याण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी पटना को अगले साल मार्च तक भिक्षावृति से मुक्त करा लिया जायेगा. इस दिशा में छह भिक्षुकों को सहायता राशि दी गयी है.

अगले सप्ताह अन्य 12 को राशि दी जायेगी. कुल 100 लाभुकों को राशि देने का लक्ष्य अभी निर्धारित किया गया है. छह लाभुकों में से दो को 10-10 हजार और शेष अन्य चार लाभुकों को 7500-7500 रुपये की राशि चेक के द्वारा दी गयी है.

विभाग के उप सचिव कृष्ण कुमार सिन्हा ने चेक दिया है. इन्हें मिला चेक जिन्हें 10-10 हजार का चेक प्रदान किया गया उनमें डोरवा नट और रमेश पासवान शामिल हैं.

जिन्हें 75-75 सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया, उनमें कौशल्या देवी, कुलटा देवी, किरण देवी, मोहम्मद खलील शामिल हैं. 10 हजार की राशि उन्हें दी गयी है जो ठेला खींच कर रोजगार शुरू करेंगे और 75 सौ रुपये की राशि उन्हें दी गयी है, जो ठेले पर सब्जी या कुछ अन्य सामग्री बेचेंगे.

भिक्षावृति निवारण के लिए देश के 10 शहरों में पटना भी शामिल भिक्षावृत्ति निवारण के लिए केंद्र सरकार की ओर से देश के 10 शहरों को चुना गया है, जिसमें पटना भी शामिल है.

अन्य शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, नागपुर,हैदराबाद, बेंगलुरु शामिल हैं.मौके पर ‘सक्षम’ के डिप्टी सीइओ सुनील कुमार भी मौजूद थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version