राजस्व शिकायत निवारण प्रणाली पोर्टल पर समाधान की रफ्तार धीमी

राज्य में राजस्व शिकायत निवारण प्रणाली की आठ मई, 2025 को शुरुआत होने के 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन समाधान की रफ्तार धीमी है.

By RAKESH RANJAN | May 24, 2025 1:56 AM

संवाददाता, पटना राज्य में राजस्व शिकायत निवारण प्रणाली की आठ मई, 2025 को शुरुआत होने के 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन समाधान की रफ्तार धीमी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से इस प्रणाली के तहत शिकायत पर की गयी कार्रवाई को देखने की व्यवस्था की गयी है. लोग अपनी शिकायतों पर कार्रवाई की वर्तमान स्थिति देख सकते हैं. ऐसे में कई शिकायतकर्ताओं की तरफ से समाधान के संबंध में कार्रवाई की गति धीमी रहने की जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार राजस्व शिकायत निवारण प्रणाली पोर्टल पर अधिकतर संख्या में दाखिल- खारिज सहित परिमार्जन संबंधी शिकायतें मिली हैं. इसके साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होना और डिजिटाइजेशन के दौरान दस्तावेजों में गड़बड़ी की शिकायतें भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है