Bihar News: पटना में नाव से गंगा में गिरा स्कॉर्पियो बरामद, दोनों लापता लोगों का अब तक नहीं मिला शव

Bihar News: कच्ची दरगाह पीपा पुल खुल जाने के कारण सभी बरातियों को जेठुली गंगा घाट से नावों से वैशाली जिला के राघोपुर के रामपुर भट्टी जाना था. इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो को जेठुली गंगा घाट के किनारे नाव पर लोड की गयी और उसी नाव पर स्कॉर्पियो में चालक समेत आठ लोग बैठ गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 9:27 PM

पटना में फतुहा थाना क्षेत्र के जेठुली गंगा घाट के समीप रविवार की रात पटना से वैशाली जा रही बरात भरी स्कॉर्पियो नाव पर लोड होते ही कुछ दूरी पर जाकर गंगा में गिर कर डूब गयी थी. स्कॉर्पियो पर सवार कुल आठ लोगों में से छह लोगों ने तैर अपनी जान बचा ली थी, लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं. लापता युवक में 22 वर्षीय गौतम कुमार, जो कि पटना पोस्टल पार्क का निवासी हैं. वहीं 50 वर्षीय अनिल सिंह नौरतनपुर इंदिरा नगर पटना के रहने वाले हैं. घटना कुछ देर बाद स्थानीय प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर गंगा में लापता लोगों की खोजबीन शुरू कर दी. रात होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया.

रविवार की रात जा रही थी बरात

सोमवार को सुबह से एनडीआरएफ बिहटा की नाइन बटालियन की टीम मनोज कुमार के नेतृत्व में लापता लोगों के साथ गंगा में डूबी गाड़ी की तलाश में जुटी. घंटों तलाश के बाद टीम ने गंगा में डूबी स्काॅर्पियो को खोज निकाला, लेकिन, लापता युवक व अधेड़ का कुछ पता नहीं चल पाया. रविवार की रात पटना के नवरत्नपुर इंदिरा नगर निवासी उपेंद्र राय के बेटे शंभु कुमार की बरात वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर भट्टी गांव निवासी सिकंदर राय के घर जा रही थी. कच्ची दरगाह पीपा पुल खुल जाने के कारण सभी बरातियों को जेठुली गंगा घाट से नावों से वैशाली जिला के राघोपुर के रामपुर भट्टी जाना था. इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो को जेठुली गंगा घाट के किनारे नाव पर लोड की गयी और उसी नाव पर स्कॉर्पियो में चालक समेत आठ लोग बैठ गये.

लापता लोगों की खोज को लेकर गंगा घाट पर डटे रहे लोग

नाव घाट से कुछ दूर आगे बढ़ते ही स्कॉर्पियो असंतुलित होकर गंगा में गिर कर डूब गयी, जिससे वहां अफरातफरी मची गयी. देर रात तक लड़का वाले लापता लोगों की खोज को लेकर गंगा घाट पर डटे रहे. इधर, सोमवार को गंगा से स्कॉर्पियो के निकलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जेठुली घाट पर जुट गयी. हादसे के बाद सोमवार की सुबह से दोपहर बाद तक पटना के सीनियर एडीएम मिंटू हर्षिता, एडीएम आपदा संतोष झा, पटना सिटी एसडीएम मुकेश रंजन भी गंगा घाट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मौके पर नदी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद व एएसआइ बिनोद कुमार घटना स्थल पर कैंप कर रहे थे. दोनों डूबे लोगों के परिजनों में मायूसी छायी हुई थी.

Also Read: समस्तीपुर में ताड़ी विक्रेता की गोली मार हत्या, आक्रोशित लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम
दुल्हे का दोस्त गौतम घर का था इकलौता चिराग

स्कॉर्पियो से दुल्हा शंभु की बरात जा रहा गौतम घर का इकलौता चिराग था. उसकी डूबने की सूचना मिलते ही उसके घर पोस्टल पार्क में कोहराम मच गया. उसकी मां गुड्डी देवी और बहन कोमल व खुशबू रोती हुई देर रात ही फतुहा जेठुली गंगा घाट पहुंच गयीं और बाहर बार बेटे व भाई को खोजने के लिए लोगों से गुहार लगाती रही. सोमवार की दोपहर को स्कॉर्पियो के गंगा से निकलने के बाद मां और बहनों ने वहां मौजूद लोगों से बार-बार में गौतम को खोजने की अपील कर रही थी. उनकी स्थिति देख कर आसपास के महिलाएं भी रोने लगीं और कुछ उन्हें ढांढ़स बनाने में जुटी थीं. घटना के शंभु ने अपनी शादी की तारीख अगले कुछ महीनों के लिए टाल दिया. दूसरा लापता अनिल सिंह शंभु के पिता उपेंद्र राय के जिगरी दोस्त थे. उनके निधन से भी नवरत्नपुर इंदिरा नगर में मायूसी छा गयी.

Next Article

Exit mobile version