Sarkari Naukri : बिहार में छठे चरण के 30 हजार हाइ स्कूल और प्लस टू शिक्षक नियोजन के लिए मेधा सूची का शेड्यूल जारी

शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को छठे चरण के 30 हजार हाइ व प्लस टू शिक्षकों के नियोजन के लिए मेधा सूची का शेड्यूल जारी कर दिया. इसके मुताबिक प्रत्येक नियोजन इकाई की तरफ से 12 अगस्त तक मेधा सूची सार्वजनिक की जायेगी.

By Prabhat Khabar | July 3, 2021 6:57 AM

पटना. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को छठे चरण के 30 हजार हाइ व प्लस टू शिक्षकों के नियोजन के लिए मेधा सूची का शेड्यूल जारी कर दिया. इसके मुताबिक प्रत्येक नियोजन इकाई की तरफ से 12 अगस्त तक मेधा सूची सार्वजनिक की जायेगी. इस मेधा सूची को एनआइसी की वेबसाइट पर 13 अगस्त को अपलोड कर दिया जायेगा. औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी आठ जुलाई से शुरू की जानी है.

काउंसेलिंग शेड्यूल बाद में जारी होगा

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह के मुताबिक काउंसेलिंग शेड्यूल इसके बाद जारी किया जायेगा. काउंसेलिंग शेड्यूल जिला स्तर नियोजन इकाई की तरफ से जारी होगा. उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट के आदेश पर नियोजन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गयी है. विशेष बात पायी गयी है कि हाइ व प्लस टू शिक्षक नियोजन के लिए घोषित शेड्यूल के तहत दिव्यांगजनों ने आवेदन नहीं दिये हैं.

अधिसूचना के मुताबिक वैसी नियोजन इकाइयां, जो नियोजन की उक्त गतिविधियों को अलग-अलग स्तर पर पूरी कर चुकी है, आगे की गतिविधियों को शेड्यूल के मुताबिक पूरा करेंगे. साथ उन नियोजन इकाइयों में, जहां पूर्व से अनुमोदित मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान या जांच पूरी हो चुकी है और अगर वहां दिव्यांगजन की तरफ से नये आवेदन आये हैं , तो शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच में पूर्व की मेधा सूची के अभ्यर्थियों को शामिल होने की जरूरत नहीं है. इसमें सिर्फ दिव्यांग श्रेणी के ही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनका नाम संशोधित मेधा सूची में शामिल होगा.

जारी अधिसूचना से ये सामने आये तथ्य-

  1. – जिला पर्षद सीवान अरवल, नवादा, बांका एवं गोपालगंज में नियोजन इकाइयों की तरफ से मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जा चुका है.

  2. – गया नगर निगम, नवादा, बांका, सीवान,अरवल ,सहरसा, औरंगाबाद, दाऊदनगर, हाजीपुर व लालगंज नगर पर्षद और महुआ, खुशरूपुर, हिसुआ, वारसलीगंज, अमरपुर, मैरवा, महाराजगंज, सिमरी बख्तियारपुर, रफीगंज, नवीनगर, कांटी, मोतीपुर एवं साहेबगंज नगर पंचायत में चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जा चुका है.

  3. – फुलवारीशरीफ व मसौढ़ी नगर पर्षद, खुशरूपुर, मनेर व बख्तियारपुर नगर पंचायत में मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों का मिलान करने के बाद सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. वहीं, फतुहा नगर पंचायत में मेधा सूची को नियोजन समिति ने अभी अनुमोदन नहीं किया है.

  4. – मेधा सूची का प्रकाशन होने के बाद अभ्यर्थियों के मूल प्रमा पत्र की जांच तक की कार्रवाई जिन नियोजन इकाइयों ने नहीं की है, वहां नियोजन से संबंधित गतिविधि अलग से निर्धारित करने की आवश्यकता है. इसके लिए यह भी जरूरी है कि उन नियोजन इकाइयों में दिव्यांग जनों ने आवेदन भी नहीं किये होने चाहिए.

औपबंधिक मेधा सूची के लिए शेड्यूल इस प्रकार का है

  • -औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी- आठ जुलाई तक

  • -औपबंधिक सूची का नियोजन समिति से अनुमोदन- 10 जुलाई तक

  • -औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन- 12 जुलाई तक

  • -औपबंधिक सूची पर आपत्ति-28 जुलाई तक

  • -आपत्तियों का निराकरण- 30 जुलाई तक

  • -मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन- 31 जुलाई तक

  • -मूल प्रमाण पत्रों की जांच- चार से छह अगस्त तक

  • – जिला पार्षद व शहरी निकाय की नियोजन समिति की तरफ से मेधा सूची का अनुमोदन – 10 अगस्त तक

  • – मेधा सूची का सार्वजनीकरण- 12 अगस्त तक

  • – अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची तथा विद्यालयवार एवं विषयवार रिक्ति का जिला के एनआइसी के वेबसाइट पर प्रकाशन- 13 अगस्त तक

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version