10वीं और 12वीं पास के लिए डाक विभाग के बिहार सर्किल में निकली बंपर भर्ती, जानिये कब तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार पोस्टल सर्किल में बंपर भर्ती होने जा रही है. एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट आदि विभिन्न पदों पर भर्तियां हो रही हैं. पोस्टमास्टर जनरल के ऑफिस ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2021 8:06 PM

पटना. बिहार पोस्टल सर्किल में बंपर भर्ती होने जा रही है. एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट आदि विभिन्न पदों पर भर्तियां हो रही हैं. पोस्टमास्टर जनरल के ऑफिस ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है. इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

इन पदों के बारे में इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी ले सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर विस्तार से जानकारी दी गयी है.

गौर करनेवाली बात यह है कि ये भर्तियां स्पोर्ट्सपर्सन के लिए हैं. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें.

बिहार पोस्टल सर्किल के इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से करीब 60 पद भरे जाएंगे.

वैकेंसी विवरण

बिहार पोस्ट ऑफिस में निकली वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है.

  • पोस्टल असिस्टेंट – 31 पद

  • शॉर्टिंग असिस्टेंट – 11 पद

  • पोस्टमैन – 05 पद

  • एमटीएस – 13 पद

शैक्षिक योग्यता

पोस्टल असिस्टेंट या शॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही अगर कैंडिडेट का सेलेक्शन होता है तो उसे ज्वॉइनिंग लेटर लेने से पहले 60 दिन की बेसिक कंप्यूटर की ट्रेनिंग करनी होगी.

इसी तरह पोस्टमैन पद के लिए कैंडिडेट का बाहरवीं पास होना जरूरी है साथ ही उसे वहां की लोकल लैंग्वेज यानी हिंदी का ज्ञान होना जरूरी है. इन्हें भी कंप्यूटर ट्रेनिंग करनी होगी. एमटीएस पदों के लिए दसवीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही स्पोर्ट्स को लेकर भी कुछ शर्तें हैं जिन्हें देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version