Sarkari Jobs: रोजगार के ऐलान के बाद गदगद दिखे तेजस्वी, CM नीतीश को बधाई देते क्या कुछ कहा यहां पढ़े..

Sarkari Jobs: तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के सबसे बड़ा प्लेटफार्म से जो घोषणा किया है उससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में उम्मीद की आशा जागी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 15, 2022 2:26 PM

सीएम नीतीश कुमार की ओर से 20 लाख युवाओं (20 lakh jobs in Bihar) को नौकरी और रोजगार (Sarkari Jobs) देने की घोषणा के बाद से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गदगद हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार मिलकर नौजवानों को नौकरी देगी. हमारी पहली प्राथमिकता प्रदेश से बेरोजगारी हटाना है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के सबसे बड़ा प्लेटफार्म से जो घोषणा किया है उससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में उम्मीद की आशा जागी है. बताते चलें कि गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने नौकरी और रोजगार की घोषणा किया था.

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में अगर मेरी सरकार बनी तो हम 10 लाख नौकरी देंगे. इसको लेकर विपक्ष अब इस मामले पर तेजस्वी को निशाने पर लेकर उनसे कई प्रकार का सवाल कर रहे थे. सीएम नीतीश कुमार के घोषणा के बाद तेजस्वी यादव आज गदगद दिखे. तेजस्वी ने सीएम नीतीश के ऐलान के बाद कहा कि सरकार का काम दिखने लगा है. इसका ही परिणाम है कि उन्होंने आज सबसे बड़े प्लेटफार्म से रोजगार की घोषणा कर दी है.

Next Article

Exit mobile version