24 घंटे के अंदर हो 2.74 लाख प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन का भुगतान, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दिये आदेश

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार की शाम आदेश जारी कर दिये हैं. साथ ही शिक्षा विभाग की तरफ से जारी रुपया सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 3, 2021 6:09 PM

पटना. प्रदेश के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ाने वाले 2,74, 681 शिक्षकों के वेतन का भुगतान 24 घंटे के अंदर किया जायेगा. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार की शाम आदेश जारी कर दिये हैं. साथ ही शिक्षा विभाग की तरफ से जारी रुपया सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सभी शिक्षकों को वेतन हर कीमत पर दीपावली तक मिल जायेगा. दरअसल शिक्षा विभाग ने पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्थाओं के तहत कार्यरत शिक्षकों ,उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के वेतन के लिए शिक्षा विभाग ने 17.19 अरब रुपये जारी कर दिये हैं.

इन शिक्षकों का वेतन न्यूनतम दो माह का बकाया है. वहीं केंद्रीय समग्र शिक्षा अभियान के तहत 30, 4637549 रुपये दिये गये हैं. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यह राशि हर हाल में 24 घंटे के अंदर शिक्षकों के खाते में मिल जानी चाहिए.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय राशि से 52 करोड़ रुपये मिलने थे. फिलहाल दो माह से वेतन न मिलने से आर्थिक संकट झेल रहे शिक्षकों को आगामी 24 घंटे में वेतन मिलने से राहत मिलेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version