Diwali पर घर ले जाएं Maruti Car, फीचर्स दमदार – माइलेज शानदार

Maruti Suzuki, Cars Under 7 Lakh, Best Mileage Car : देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने (Petrol Diesel Price Hike) की वजह से लोग ज्यादा माइलेज वाली कारें खरीदने लगे हैं और ऐसे में सबसे पहला नाम आता है मारुति सुजुकी की कारों (Maruti Suzuki Cars) का.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 6:09 PM

Maruti Suzuki, Cars Under 7 Lakh, Best Mileage Car : देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने (Petrol Diesel Price Hike) की वजह से लोग ज्यादा माइलेज वाली कारें खरीदने लगे हैं और ऐसे में सबसे पहला नाम आता है मारुति सुजुकी की कारों (Maruti Suzuki Cars) का.

मारुति सुजुकी ने बजट सेगमेंट में यानी 3-7 लाख रुपये की प्राइस रेंज में Maruti Alto 800, Maruti Swift, Maruti Baleno, Maruti S-Presso, Maruti WagonR, Maruti Dzire सहित कई कारें पेश की हैं, जो लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में बेजोड़ हैं.

Also Read: Maruti Alto 800 बिना डाउनपेमेंट घर ले जाएं, 90 हजार की पड़ेगी कार, वारंटी के साथ पाएं मनी बैक गारंटी
बेस्ट माइलेज वाली मारुति कार

मारुति की बेस्ट सेलिंग सेडान Maruti Dzire भी अच्छे विकल्प के रूप में मौजूद है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. मारुति डिजायर की माइलेज 23.26 kmpl तक की है. 5 लाख रुपये से कम बजट में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार Maruti Alto 800 बेस्ट है. ऑल्टो की कीमत 3.15 लाख रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है और कंपनी का दावा है कि यह 22.05 kmpl तक की माइलेज देती है.

Maruti WagonR भी इस सेगमेंट बढ़िया ऑप्शन है, जिसकी कीमत 4.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी के दावे के अनुसार, इसकी माइलेज 21.79 kmpl तक की है. मारुति की मिनी एसयूवी Maruti S-Presso का विकल्प भी अच्छा है, जिसकी कीमत 3.78 लाख रुपये से लेकर 5.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसकी माइलेज 21.4 kmpl तक है.

Also Read: Maruti WagonR जीरो डाउन पेमेंट पर 1.5 लाख से कम में घर ले जाएं,गारंटी और वारंटी भी मिलेगी साथ
मारुति सुजुकी बेस्ट सेलिंग कार

आप भी इस दीवाली अपने घर कोई नयी कार ला रहे हैं, जो अच्छे लुक और फीचर्स के साथ माइलेज में भी दमदार है, तो आज हम आपको 7 लाख रुपये से कम की मारुति सुजुकी की कुछ बेहतरीन कारों की कीमत, खासियत और माइलेज के बारे में बताते हैं.

7 लाख रुपये से कम में आप Maruti Swift हैचबैक कार खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 5.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 23.2 kmpl तक की है. आपको Maruti Baleno 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी. कंपनी के दावे के अनुसार, इसकी माइलेज 21.01 kmpl तक की है.

Also Read: Maruti Suzuki Dzire को मिला नया अपडेट, जानें कीमत और खूबियों की सारी डीटेल

Next Article

Exit mobile version