धरातल पर हाल जानने जिलों में आज से जायेंगे राजस्व मंत्री

विभाग की सेवाओं तथा योजनाओं तक आमजनता की पहुंच सुलभ हो, इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने विभिन्न जिलों में जाकर समीक्षा करने का निर्णय लिया है.

By RAKESH RANJAN | May 16, 2025 1:19 AM

आज दरभंगा, 19 को मुंगेर और 22 मई को समस्तीपुर पहुंचेंगे राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी

संवाददाता, पटना

विभाग की सेवाओं तथा योजनाओं तक आमजनता की पहुंच सुलभ हो, इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने विभिन्न जिलों में जाकर समीक्षा करने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत दरभंगा जिला से होगी. यहां मंत्री की अध्यक्षता में 16 मई को विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की सघन समीक्षा की जायेगी. इसमें सचिव जय सिंह तथा विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, 19 मई को मुंगेर और 22 मई को समस्तीपुर में मंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. इससे संबंधित सूचना विभाग के विशेष सचिव ने जारी करते हुए संबंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखा है.मंत्री की जमीनी समीक्षा में संबंधित जिलों के अपर समाहर्ता (राजस्व), भूमि सुधार समाहर्ता और सभी अंचलाधिकारियों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है. इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तमाम सेवाओं मसलन दाखिल-खारिज की स्थिति, परिमार्जन प्लस, भूमि सर्वे, विभिन्न योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण, भूमिहीनों को बासगीत पर्चा आिद की समीक्षा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है