सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों की संविदा पर होगी तैनाती
राज्य में राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों की सेवा संविदा पर लेने का निर्णय लिया है.
पटना. राज्य में राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों की सेवा संविदा पर लेने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे संविदा पर सेवा लेने की व्यवस्था करें. इसके तहत सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी 27 मई से 31 मई के बीच कार्यालय अवधि में पहचान पत्र के साथ अपने जिले के अपर समाहर्ता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. यह निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दी. वीसी में सचिव जय सिंह मौजूद रहे. वीसी के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और सचिव जय सिंह ने राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल की स्थिति को देखते सभी जिलाधिकारियों से चर्चा की. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिये गये. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हड़ताली राजस्व कर्मचारियों की मांगों के प्रति विभाग संवेदनशील है. वे हड़ताल समाप्त कर दूसरे दिन वार्ता को आएं, उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
