सवर्ण और राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का पुनर्गठन

राज्य सरकार ने उच्च जातियों के लिए राज्य आयोग (सवर्ण आयोग) एवं राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का पुनर्गठन किया है.

By RAKESH RANJAN | May 31, 2025 1:18 AM

महाचंद्र प्रसाद सिंह बने अध्यक्ष और जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन उपाध्यक्ष

शैलेंद्र कुमार बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष व सुरेंद्र उरांव उपाध्यक्ष

संवाददाता, पटना

राज्य सरकार ने उच्च जातियों के लिए राज्य आयोग (सवर्ण आयोग) एवं राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का पुनर्गठन किया है. पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह को उच्च जातियों के लिए राज्य आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, पश्चिम चंपारण निवासी शैलेंद्र कुमार को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इन दोनों आयोगों के पुनर्गठन को लेकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कीं. विभाग के अनुसार, जदयू के राजीव रंजन प्रसाद को उच्च जातियों के लिए राज्य आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

तीन सदस्यों का भी किया गया मनोनयन: वहीं, इनके अतिरिक्त तीन सदस्य मनोनीत किये गये हैं. इनमें दरभंगा के दयानंद राय , पटना के जयकृष्ण झा और भागलपुर के राजकुमार सिंह शामिल हैं.

दूसरी ओर, पश्चिम चंपारण के सुरेंद्र उरांव को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, पश्चिम चंपारण की ही प्रेमशीला गुप्ता, कटिहार के तल्लु बासकी व बक्सर के राजकुमार को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.

समाज की बेहतरी के लिए करेंगे कार्य : वहीं, महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सवर्ण आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. उन्होंने इसे सवर्ण समाज की भावनाओं, संघर्षों और उम्मीदों का सम्मान बताया. उन्होंने कहा कि वे इस नयी जिम्मेदारी को समाज की सेवा का माध्यम मानते हुए, समाज की बेहतरी के लिए समर्पण भाव से कार्य करेंगे.डाॅ सिंह ने इस दायित्व को एक बड़े सामाजिक विश्वास और सम्मान का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है