पटना जिले के अंचल कार्यालयों की हुई रैंकिंग, कामकाज में खुसरूपुर को छोड़ सभी की रैंकिंग 100 के ऊपर

बिहार में 534 अंचलों में पटना जिले में खुसरूपुर अंचल को छोड़ शेष अंचलों की रैंकिंग 100 से ऊपर है. पटना सदर अंचल की रैंकिंग 190 है. पटना सदर अंचल से बेहतर रैंकिंग खुसरूपुर अंचल की 90, नौबतपुर अंचल की 116 व अथमलगोला अंचल की रैंकिंग 144 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 2:23 AM

प्रमोद झा, पटना. राजस्व व भूमि सुधार विभाग जमीन संबंधी कार्यों के निबटारे में सुधार के लिए हर तरह से समीक्षा कर रहा है. अंचलों में सात तरह के काम परिमार्जन, म्यूटेशन, ऑनलाइन एलपीसी, अतिक्रमण का निबटारा, सार्वजनिक भूमि पर से अतिक्रमण हटाने आदि को लेकर अंचल अधिकारियों के कामकाज की रैंकिंग निर्धारित हुई है.

पटना सदर अंचल की रैंकिंग 190

राज्य में 534 अंचलों में पटना जिले में खुसरूपुर अंचल को छोड़ शेष अंचलों की रैंकिंग 100 से ऊपर है. पटना सदर अंचल की रैंकिंग 190 है. पटना सदर अंचल से बेहतर रैंकिंग खुसरूपुर अंचल की 90, नौबतपुर अंचल की 116 व अथमलगोला अंचल की रैंकिंग 144 है. जिले में पुनपुन अंचल सबसे नीचे है. इसकी रैंकिंग 522 है.

बांका जिले का अमरपुर अंचल कार्यालय राज्य में पहले नंबर पर

अंचल कार्यालयों के कामकाज में बांका जिले का अमरपुर, पूर्णिया का श्रीनगर व बांका का रजौन अंचल पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर है. विभाग ने अलग-अलग काम के लिए कुल सौ मार्क्स निर्धारित कर रैंकिंग तय की है.

अंचल- रैंकिंग संख्या – कुल मार्क्स

  • खुसरूपुर- 90 – 86.37

  • नौबतपुर- 116 – 84.83

  • अथमलगोला – 144 – 83.65

  • पटना सदर – 190- 81.56

  • दनियावां- 249 – 79.37

  • दानापुर- 251 – 79.18

  • पंडारक – 259 – 78.76

  • बिहटा – 303 – 76.85

  • बख्तियारपुर – 320 – 76.36

  • बाढ़- 327 – 76.01

  • फतुहा – 376 – 73.75

  • बेलछी- 399- 72.72

  • घोसवरी – 404-72.36

  • फुलवारीशरीफ- 416-71.37

  • मनेर- 421- 71.23

  • बिक्रम- 440- 70.14

  • पालीगंज- 463- 68.51

  • मोकामा- 478- 67.33

  • दुल्हिनबाजार- 481- 67.04

  • धनरूआ- 500- 65.24

  • मसौढ़ी- 517-61.65

  • संपतचक- 521- 60.72

  • पुनपुन- 522- 60.01

Next Article

Exit mobile version