राहुल गांधी का नालंदा में होनेवाला कार्यक्रम स्थगित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नालंदा जिले में होनेवाला 27 मई का कार्यक्रम पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है.

By RAKESH RANJAN | May 24, 2025 1:33 AM

संवाददाता,पटना कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नालंदा जिले में होनेवाला 27 मई का कार्यक्रम पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार उनको वांछित स्थान नहीं मिलने के कारण बिहार का दौरा स्थगित करना पड़ा है. कांग्रेस दरभंगा में हुई घटना को दोहराना नहीं चाहती थी. दरभंगा में अनुमति नहीं मिलने के बाद भी राहुल गांधी ने कार्यक्रम में भाग लिया. इसको लेकर उनके खिलाफ मामला भी प्रशासन की ओर से दायर किया गया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी नालंदा जिले में पिछड़ा,अतिपिछड़ा व दलित समुदाय के सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करनेवाले थे. इसको लेकर पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर थी, पर कांग्रेस को नालंदा में कोई पसंदीदा हॉल नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है