Video: पूर्णिया एयरपोर्ट के अंदर का वीडियो देखिए, फ्लाइट उड़ने की उल्टी गिनती हो गयी शुरू
Punria Airport Video: पूर्णिया एयरपोर्ट के अंदर का वीडियो सामने आया है. इस एयरपोर्ट से जल्द ही विमान सेवा शुरू होने जा रहा है. अहमदाबाद के लिए पहले यहां से फ्लाइट उड़ान भरेगी.
Purnia Airport Video: सीमांचल इलाकों के लोगों का वर्षों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन जल्द ही होने जा रहा है. एयरपोर्ट बनकर तैयार है और अब इसे अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है. पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए विमान की बुकिंग भी अब शुरू हो गयी है. इसी महीने 15 तारीख को पीएम मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं. स्टार एयर ने अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच इसी दिन से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है.
पूर्णिया की मिट्टी से, सपनों की उड़ान।
— Airports Authority of India (@AAI_Official) September 4, 2025
पूर्णिया हवाई अड्डा से जल्द ही हवाई यात्रा का सपना होगा साकार। सीमांचल और बिहार के लोगों के लिए हवाई संपर्कता के साथ-साथ यह व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा।
अब सफ़र होगा तेज़, दूरियाँ होंगी कम और विकास की रफ़्तार होगी… pic.twitter.com/mWj2TOgv8h
