पशुपालकों से सीधा संवाद कर पशु बीमा की दें जानकारी : एन विजयालक्ष्मी

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग केअपर मुख्य सचिव डाॅ एन विजयलक्ष्मी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे राज्य के पशुपालकों से सीधा संवाद करें और उन्हें पशु बीमा के लाभ के बारे में जानकारी मुहैया करायें.

By RAKESH RANJAN | May 16, 2025 1:08 AM

पटना. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग केअपर मुख्य सचिव डाॅ एन विजयलक्ष्मी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे राज्य के पशुपालकों से सीधा संवाद करें और उन्हें पशु बीमा के लाभ के बारे में जानकारी मुहैया करायें. अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को गव्य विकास निदेशालय, मुख्यालय एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक हुई. बैठक में समग्र गव्य विकास योजना, देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना एवं पशु बीमा योजना सहित विभागीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी. डा विजयलक्ष्मी ने योजनाओं की प्रगति के लिए संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्य की शीघ्र प्राप्ति हेतु ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने, लाभुकों तक योजनाओं का प्रभावी लाभ पहुंचाने एवं विभागीय लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की ये योजनाएं पशुपालकों की आर्थिक समृद्धि से जुड़ी हुई है. पशुपालकों को बीमा के प्रति जागरूक करने एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को ठोस रणनीति तैयार करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में निदेशक (गव्य) केदार नाथ सिंह , संयुक्त निदेशक (मुख्यालय), सभी क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक (गव्य) एवं सभी जिला गव्य विकास पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी अधिकारियों ने योजनाओं के अंतर्गत अब तक की प्रगति एवं भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है