कैंपस : सेंट जेवियर्स कॉलेज में अंगदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शहर के सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के कैंपस में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से अंगदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | April 20, 2024 7:07 PM

फोटो है संवाददाता, पटना शहर के सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के कैंपस में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से अंगदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वर्ल्ड इनोवेटिव एंड क्रिएटिविटी डे सेलिब्रेशन के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम का थीम ऑर्गन डोनेशन रखा गया था. मौके पर मौजूद आइजीआइएमएस के उपनिदेशक प्रो डॉ मनीष मंडल ने अंगदान से जुड़ी जानकारी छात्रों को दी. उन्होंने कहा कि अंगदान प्रत्यारोपण को बढ़ावा देने के लिए सभी लोगों को अंगदान के लिए आगे आना चाहिए. डॉ मनीष ने कहा कि आइजीआइएमएस में ऑर्गन ट्रांसप्लांट (किडनी, लिवर, कॉर्निया व हार्ट) की सुविधा है. इस मौके पर प्रिंसिपल फादर मार्टिन पोरस एस जे, डीन निहारिका सिंह, सोटो के ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर जसपाल सिंह, प्रोग्राम असिस्टेंट सीमा कुमारी, विभिन्न विभाग के स्टूडेंट मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version