चुनाव की तैयारी तेज, तिरहुत व पटना प्रमंडल के बीएलओ का प्रशिक्षण शुरू

बिहार में चुनाव की तैयारी तेज हो रही है. आयोग की पहल पर मतदाता सूची को ठीक करने की कसौटी पर बीएलओ को परखा जायेगा

By RAKESH RANJAN | May 7, 2025 12:15 AM

संवाददाता, पटना बिहार में चुनाव की तैयारी तेज हो रही है. आयोग की पहल पर मतदाता सूची को ठीक करने की कसौटी पर बीएलओ को परखा जायेगा. इसको लेकर मंगलवार से राज्य में बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया. इसका मकसद है कि हर वोटर का नाम सही तरीके से लिस्ट में शामिल हो और कोई गलती न रह जाये. राजधानी पटना में तिरहुत और पटना प्रमंडल के बीएलओ का प्रशिक्षण आरंभ किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर यह प्रशिक्षण बीएलओ और इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के लिए चलाया जा रहा है. मंगलवार और गुरुवार को पटना और तिरहुत प्रमंडल में 644 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पटना प्रमंडल (पटना, भोजपुर, नालंदा, बक्सर, कैमूर, रोहतास) के 301 बीएलओ और तिरहुत प्रमंडल (मुजफ्फरपुर, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर) के 343 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण जगजीवन राम संसदीय अध्ययन संस्थान में दिया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गुंजियाल और पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने की. अभियान की शुरुआत मार्च में हुई थी अभियान की शुरुआत मार्च में हुई थी. अब तक 475 बीएलओ, 20 इआरओ, छह डीइओ और 31 मास्टर ट्रेनर को दिल्ली स्थित आयोग के संस्थान में ट्रेनिंग दी जा चुकी है. 23 अप्रैल को 60 सीनियर पुलिस अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है. अब मई में प्रशिक्षण का दूसरा चरण चल रहा है, जिसमें 1719 बीएलओ और ईआरओ को प्रमंडल स्तर पर ट्रेनिंग दी जा रही है. आगे 10 से 26 मई तक राजनीतिक दलों के एजेंटों (बीएलए-2) का भी प्रशिक्षण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है