पटना के 300 घरों की PNG सेवा अगले हफ्ते से हो जायेगी बंद, जानें क्या है कारण

गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि बंद होने वाले इलाके में वापस से सेवा बहाल होने में तीन से चार माह लगा सकते हैं. इसकी सूचना ग्राहकों को एसएमएस और पत्र के माध्यम से दी जा रही है. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 2:38 AM

पटना शहर में हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पाठ चक्र के लिए गोलंबर बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके कारण अगले सप्ताह यहां से गुजरने वाली पीएनजी पाइप कट जायेगी. इससे बोरिंग रोड इलाके सहित एसके पुरी और बेली रोड इलाके के 300 से अधिक घरों की पीएनजी सेवा बंद हो जायेगी.

बोरिंग रोड के इस इलाके में लगभग 2200 कनेक्शन हैं

गेल से मिली जानकारी के अनुसार बोरिंग रोड के इस इलाके में लगभग 2200 कनेक्शन हैं. इनमें से 300 से अधिक घरों में पीएनजी सेवा पूरी तरह बाधित हो जायेगी. लेकिन, बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड के 1900 घरों का कनेक्शन पाटलिपुत्र कालोनी की ओर से फीडर जोड़ने का काम चल रहा है.

वापस से सेवा बहाल होने में तीन से चार माह लगा सकते हैं

गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि बंद होने वाले इलाके में वापस से सेवा बहाल होने में तीन से चार माह लगा सकते हैं. इसकी सूचना ग्राहकों को एसएमएस और पत्र के माध्यम से दी जा रही है. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है. बेली रोड से एसके पुरी चौराहा तक की पीएनजी की सप्लाइ पूरी तरह बाधित हो जायेगी.

Also Read: बिहार के पास अब नहीं बचा है अतिरिक्त पानी, जल उपलब्धता का दस्तावेजीकरण कराने की जरूरत

कई इलाकों में पाइपलाइन बिछाने का काम बाधित

बता दें कि राजधानी पटना में मेट्रो सहित कई अन्य प्रोजेक्ट के हो रहे के कारण कई इलाके में पाइपलाइन बिछाने का काम बाधित है. इसके अलावा लोगों में जागरूकता कम होने के कारण पीएनजी कनेक्शन लेने से परहेज कर रहे हैं. साथ ही अपार्टमेंट में रह रहे किरायेदार को कनेक्शन लेने को लेकर सहमित नहीं देने के कारण कनेक्शन का काम प्रभावित है.

Next Article

Exit mobile version