भागलपुर को पीएम मित्र योजना में शामिल करें पीएम: चिराग

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भागलपुर को पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क के रूप में चयनित करने की मांग की है.

By RAKESH RANJAN | May 18, 2025 1:22 AM

पटना. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भागलपुर को पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क के रूप में चयनित करने की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल्स रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) योजना वस्त्र उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है और इसमें भागलपुर की सहभागिता इस क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी साबित हो सकती है. यह जानकारी मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने दी है. चिराग ने कहा है कि कि भागलपुर का वस्त्र उद्योग भारत की प्राचीन समृद्ध परंपरा का प्रतीक है. यहां के बुनकर सदियों से विश्वप्रसिद्ध भागलपुरी सिल्क का उत्पादन करते आ रहे हैं, जिससे लगभग 50,000 परिवारों की आजीविका जुड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है