पटना के बॉबी कुमार का चयन भारतीय सेपक टाकरा विश्व कप टीम में

पटना के बॉबी कुमार चयन भारतीय सेपक टाकरा विश्व कप टीम में हुआ है. ऑल बिहार सेपक टाकरा संघ के सचिव बिजय कुमार शर्मा ने बताया कि 16 से 26 मई, 2024 तक कुआलालंपुर में आइएसटीएएफ विश्व कप का आयोजन होगा़

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 1:14 AM

पटना. पटना के बॉबी कुमार चयन भारतीय सेपक टाकरा विश्व कप टीम में हुआ है. ऑल बिहार सेपक टाकरा संघ के सचिव बिजय कुमार शर्मा ने बताया कि 16 से 26 मई, 2024 तक कुआलालंपुर में आइएसटीएएफ विश्व कप का आयोजन होगा़ इसके लिए चयनित भारतीय टीम में सेपक टाकरा खिलाड़ी बॉबी कुमार को शामिल किया गया है़ सेपक टाकरा कोच करूणेश कुमार ने बताया कि विश्व कप के लिए भारतीय सेपक टाकरा टीम के संभावित खिलाड़ियों का कैंप नयी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ था. कैंप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाॅबी कुमार चयन भारतीय टीम में हुआ है. 14 मई की शाम चार बजे नयी दिल्ली के आइजीआइ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुख्य कोच हेमराज को बॉबी रिपोर्ट करेंगे. भारतीय टीम 15 मई को नयी दिल्ली से कुआलालंपुर के लिए रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version