पटना वीमेंस कॉलेज : खेल महोत्सव में उमंग और रोशनी संयुक्त रूप से बनीं चैंपियन
पटना वीमेंस कॉलेज के शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज के शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीयू की कुलसचिव प्रो शालिनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. प्राचार्य डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, उप प्रधानाचार्य डॉ सिस्टर एम तनिषा एसी और शिक्षा विभाग की प्रमुख डॉ सिस्टर एम सरोज एसी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि ने शिक्षकों के सतत प्रयासों की सराहना की और शिक्षकों के जीवन में खेलों के महत्व, छात्राओं के लिए सक्रिय रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. मुख्य अतिथि प्रो शालिनी ने छात्राओं को उनकी नेतृत्व क्षमता और सौहार्द की भावना प्रदर्शित करने के लिए बधाई दी. साथ ही भावी शिक्षकों को सक्रिय जीवनशैली के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया.कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
शुरुआत में आस्था के नेतृत्व में चार हाउस की ओर से मार्च पास्ट किया गया, जिसमें वाइस-प्रीफेक्ट सुषमा सिंह और चार हाउस लीडर्स और सदस्यों ने भाग लिया. इसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिनमें शटल रेस, बोरी दौड़, चम्मच-नींबू दौड़, ऑक्टोपस रेस, ड्रेस योर सेल्फ रेस और रिले रेस शामिल थे. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लाठी खेला ड्रिल और योग नृत्य ड्रिल रहा, जिसे क्रमशः प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. अंत में एक रंगारंग और जीवंत ग्रैंड फिनाले के साथ इस खेल आयोजन का समापन हुआ.विजेताओं को मिला पुरस्कार
खेल समारोह का समापन इनडोर, आउटडोर और ट्रैक इवेंट्स के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ. उमंग और रोशनी टिग्गा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से एकल चैंपियन 2025 का खिताब जीता. ब्लू हाउस को मार्च पास्ट का विजेता घोषित किया गया. अंत में ग्रीन हाउस को हाउस चैंपियनशिप की ट्रॉफी प्रदान की गयी. अंत में बीएड विभाग की प्रीफेक्ट आस्था ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
