पटना देश के टॉप-30 प्रभावित जिलों में, तीन दिनों में 144 बच्चे और 444 किशोर हुए कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 10 प्रतिशत से अधिक साप्ताहिक संक्रमण दर वाले देश के 120 जिलों की सूची जारी की है. यह आंकड़ा तीन से नौ जनवरी तक का है.

By Prabhat Khabar | January 12, 2022 6:19 AM

पटना देश के उन 30 जिलों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण की दर सबसे अधिक है. पटना जिले में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 21.37% है. देश में पटना से अधिक संक्रमण दर रखने वाले जिलों की संख्या 28 है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 10% से अधिक साप्ताहिक संक्रमण दर वाले देश के 120 जिलों की सूची जारी की है. यह आंकड़ा तीन से नौ जनवरी तक का है. इस रिपोर्ट मुताबिक पिछले सप्ताह देश की औसत संक्रमण दर 9.4% रही है. राहत की बात है कि इस सूची में पटना बिहार का एकमात्र जिला है.

पांच से 10% संक्रमण दर रखने वाले 106 जिलों में भी बिहार का एक भी जिला नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक पटना को छोड़कर बिहार के अन्य जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 5% से कम है. इधर, पटना जिले में तीन दिनों में बड़ी संख्या में बच्चे व किशोर पॉजिटिव हुए हैं. सिविल सर्जन ऑफिस से जारी आंकड़ों के अनुसार आठ से 10 जनवरी तक 10 साल की उम्र तक के 144 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 11 से 18 साल तक के 444 किशोरों को कोरोना संक्रमण हुआ है.

सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगायी जा रही है. इससे बहुत हद तक कोरोना काबू में आ जायेगा. ज्यादा जरूरी हो, तभी बच्चे घर से बाहर निकले. साथ ही कोविड नियमों का पालन करते रहें. साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, गया में 3.08%, मुजफ्फरपुर में 2.87%, नालंदा में 2.48%, जहानाबाद में 2.16%, दरभंगा में 1.99%, भागलपुर में 1.68%, बेगूसराय में 1.64%, औरंगाबाद में 1.61%, अरवल में 1.41%, सहरसा में 1.26%, बांका में 1.22% व किशनगंज में 1.18% साप्ताहिक संक्रमण दर है, जबकि 25 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम है.

Next Article

Exit mobile version