पटना बना ट्रैवलेटर सुविधा वाला पहला शहर: जदयू
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, मीडिया पैनलिस्ट मधुरेंद्र पांडेय और पूजा पैट्रिक ने संवाद कार्यक्रम में कहा है कि ट्रैवलेटर की सुविधा वाला देश का पहला शहर पटना बन गया है.
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, मीडिया पैनलिस्ट मधुरेंद्र पांडेय और पूजा पैट्रिक ने संवाद कार्यक्रम में कहा है कि ट्रैवलेटर की सुविधा वाला देश का पहला शहर पटना बन गया है. इसके लिए प्रवक्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. जदयू प्रवक्ताओं ने यह बातें रविवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहीं. प्रवक्ताओं ने कहा कि कभी पटना जंक्शन का नाम सुनते ही लोगों को जाम, गंदगी और अफरा-तफरी याद आती थी. तब विकास सिर्फ पोस्टरों तक सीमित था, लेकिन आज पटना स्मार्ट सिटी का ब्रांड बन चुका है. जिन्हें विकास की जगह वोट बैंक की चिंता थी, उन्होंने सड़कों के बजाय सियासत की गलियां बनायीं. उन्होंने कहा कि एक दौर था जब पटना जंक्शन का क्षेत्र गंदगी, भीड़ और हादसों का पर्याय बन चुका था. सड़क पार करना किसी दुस्साहस से कम नहीं था. विकास शब्द तब भाषणों की शोभामात्र थे और सुविधा सत्ता के गलियारों में खो चुकी थी. वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने न केवल इन चुनौतियों को स्वीकारा, बल्कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उन्हें एक सुनियोजित भविष्य में बदला और पटना को स्मार्ट पटना बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
