252 प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम बनकर तैयार

राज्य के कुल 534 प्रखंडों में से 252 प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम बनकर पूरी तरह तैयार हो गये हैं. इन स्टेडियम में जल्द ही खेल गतिविधियां शुरू की जायेंगी, जबकि122 प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, वहीं,160 प्रखंडों में यह कार्य प्रगति पर है.

By RAKESH RANJAN | May 22, 2025 1:40 AM

संवाददाता,पटना

राज्य के कुल 534 प्रखंडों में से 252 प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम बनकर पूरी तरह तैयार हो गये हैं. इन स्टेडियम में जल्द ही खेल गतिविधियां शुरू की जायेंगी, जबकि122 प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, वहीं,160 प्रखंडों में यह कार्य प्रगति पर है.यह बातें बुधवार को खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ बी राजेंदर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सामने आयी.एसीएस ने अधिकारियों को यह निर्देश दिये हैं कि जिन प्रखंडों में स्टेडियम तैयार हो चुके हैं, वहां नागरिकों और स्कूल के छात्रों द्वारा इनका सक्रिय उपयोग सुनिश्चित किया जाये, ताकि राज्य खेल संस्कृति का विस्तार हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक ब्लॉक में आउटडोर स्टेडियम के लिए भूमि उपलब्ध करायी जाये, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं को खेल के लिए बेहतर अवसर मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है